नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के नेतृत्व में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि नागरिकों को नगर पालिका के चक्कर नही काटना पड़ रहे हैं। मात्र 48 घंटे के भीतर आवेदनकर्ता को सूचना देकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नपाध्यक्ष चौपड़ा के नवाचार के माध्यम से सितम्बर 2024 से यह व्यवस्था लागू कर जनता को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इससे नागरिकों को त्वरित और सुगम सेवाएं मिल रही है। बुधवार, 2 अप्रैल को नगर पालिका अध्यक्ष चौपड़ा ने जन्म-मृत्यु शाखा में पहुंचकर प्रारंभ की गई इस सराहनीय व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा संबंधित कर्मचारियों को यह व्यवस्था निरंतर जारी रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष चौपड़ा ने प्रमाण पत्र लेने आए आवेदनकर्ताओ से भी बातचीत की, जिस पर उन्होंने बताया कि हमें आवेदन देने के दूसरे ही दिन प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है। उन्होंने नपा अध्यक्ष चोपड़ा द्वारा की गई इस व्यवस्था की सराहना भी की और कहां कि इस व्यवस्था से नागरिकों को अनावश्यक देरी और दफ्तरों के चक्कर लगाने से राहत भी मिली है । विदित हो कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया अक्सर जटिल और समय लेने वाली होती थी, जिससे आम जनता को परेशानी होती थी। नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में 48 घंटे के भीतर प्रमाण पत्र जारी करने की योजना लोगों के लिए राहतदायक साबित हो रही है। प्रमाण पत्र बनते ही शाखा द्वारा आवेदकों को दूरभाष से तुरंत सूचना देकर प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस पहल के कई लाभ हैं, यह एक तेज़ और सुगम प्रक्रिया है जिसके कारण लोगों को लंबी कतारों और बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल रही है । साथ ही पारदर्शिता और जवाबदेही के कारण प्रमाण पत्र जारी करने में देरी की संभावना कम हो रही है । जनता की सहूलियत को भी ध्यान में रखा गया है। नागरिकों को समय पर आवश्यक दस्तावेज़ मिल रहे हैं, जिससे वे अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से ले पा रहे हैl कुछ विशेष परिस्थितियों अथवा दस्तावेजों में कमी होने पर भी आवेदक को दूरभाष से सूचित कर पूर्तियां कराते हुए त्वरित निराकरण कराया जा रहा है l नगर पालिका द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि यह सेवा पूरी तरह सुचारू रूप से चले, इस प्रकार यह अन्य नगर पालिकाओं के लिए भी एक मिसाल बन सकती है।