इंदौर - इंदौर नगर निगम के चर्चित सीवरेज घोटाले की जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों द्वारा बुधवार को संभाग आयुक्त कार्यालय का घेराव किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने घोटाले की जांच करने और दोषियों को दंडित करने की मांग की।
प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। पुलिस ने एहतियात के लिए वाटर कैनन और बेरिकेडिंग की है। सज्जन वर्मा ने कहा सड़क पर थे, सड़क पर हैं, सड़क पर रहेंगे।
पूर्व मंत्री ने वर्मा ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने महापौर को एक्सीडेंटल महापौर बताया। गुजरात ब्लास्ट, सौरभ शर्मा की जमानत विरोध जताते हुए कहा कि इतने बड़े भ्रष्टाचार में कैसे जमानत दी। टोल पर हजारों करोड़ की वसूली सौरभ और बीजेपी नेताओं ने ली। 12 को लोकायुक्त का घेराव करने के बात कही। जमानत के विरोध में 5 अप्रैल को पूरे प्रदेश में पुतला जलाएंगे।
संभागायुक्त कार्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद हैं।
दरअसल, इंदौर नगर निगम में हाल ही में 11 करोड रुपए की नई फर्जी फाइल का घोटाला उजागर होकर सामने आया है। इसके पहले भी 1000 करोड रुपए की फर्जी फाइल के घोटाले सामने आ चुके हैं। इन घोटाले के दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी और इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस पार्षद दल के साथ मिलकर आंदोलन किया जा रहा है।