KHABAR: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा एक वर्ष की संविदा पर तीन पदों की भर्ती, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 11, 2025, 6:34 pm Technology

नीमच - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल ऑफिस हेतु तीन पदों पर एक वर्ष की संविदा के आधार पर भर्ती की जा रही है। इन पदों में एक पद ऑफिस असिस्टेंट, एक पद रिसेप्शनिस्ट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा एक पद ऑफिस प्यून सम्मिलित हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के कार्यालय में कार्यालयीन समय में व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों की विस्तृत योग्यताएँ एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, आवेदन पत्र और अन्य योग्यताएं जिला न्यायालय नीमच की आधिकारिक वेबसाइट https://district.mphc.gov.in/ पर भी उपलब्ध हैं। उक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार तथा व्यवहारिक, कंप्यूटर दक्षता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });