KHABAR: चेकिंग स्‍टाफ की सतर्कता के कारण एक नाबालिग बच्‍ची बची, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 18, 2025, 7:18 pm Technology

उप मुख्‍य टिकट चेकिंग निरीक्षक श्री शंकरलाल राठोर मुख्‍यालय चित्‍तौड़गढ़ गाड़ी संख्‍या 19817 हल्दिघाटी एक्‍सप्रेस में टिकट चेकिंग का कार्य कर रहे थे । जावरा से ट्रेन चलने के बाद एस 1 में एक नाबालिग लड़की उम्र लगभग 12 वर्ष अकेली बैठी मिली। टिकट पुछने पर बताया कि उसके पापा ने उसे बैठाया है और वो भी आ ही रहे हैं। चूँकि ट्रेन जावरा से चल चुकी थी तो पुन: उससे पुछा तो उसके बताने का हाव-भाव काफी अलग लग रहे थे। उस लड़की द्वारा बात करने के तरीके को देखकर श्री राठोर ने उसे अपने सीट के पास ही बैठाया तथा पुन: उससे उसके माता-पिता के बारे में पूछा तो बताया कि मुझे अपनी माता-पिता के पास नहीं जाना तथा उनका संपर्क नम्‍बर भी नहीं बताया। श्री राठोर ने परिस्थिति को समझकर इसकी सूचना वाणिज्‍य कंट्रोल को दी तथा मंदसौर रेलवे स्‍टेशन पर उक्‍त लड़की को आगे की कार्यवाही के लिए रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया। चेकिंग स्‍टाफ की तत्‍परता एवं सतर्कता के कारण ही ना‍बालिग बच्‍ची को परिवार से बिछड़ने से बचाया जा सका । हमारे चेकिंग स्‍टाफ न केवल टिकट चेकिंग से संबंधित कार्यों का कुशलता पूर्वक निष्‍पादन करते हैं बल्कि इस प्रकार के परिस्थितियों पर भी विशेष ध्‍यान रखते हैं। इस प्रकार की घटनाएं इस बात का प्रमाण है कि हमारे टिकट चेकिंग स्‍टाफ न केवल अपने कार्य के प्रति दृढृसंकल्पित हैं बल्कि सामाजिक दायित्‍वों के निर्वहण में भी काफी अग्रणी हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });