नीमच - जिला चिकित्सालय नीमच के सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटील ने गत 18 अप्रेल 2025 को ड्यूटी से अनुपस्थित वार्ड बाय हितेन्द्र कंडारा को कारण बताओं नोटिस जारी कर, अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल ने बताया, कि जिला अस्पताल नीमच में 18 अप्रेल 2025 को मॉर्निंग ड्यूटी से वार्ड बाय हितेन्द्र कंडारा बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित रहे तथा इस वजह से वार्ड में भर्ती मरीज रमेशचंद्र पिता प्यारेलाल भील की सिटी स्केन कराने हेतु उनकी पत्नि द्वारा दोपहर 1.30 बजे स्ट्रेक्चर धकाये जाने का वीडियों वायरल हुआ है। अत: जिला चिकित्सालय की छवि खराब होने पर संबंधित वार्ड बाय को नोटिस जारी कर, स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।