एमपीआरडीसी के जिला प्रबंधक ने बताया, कि इस सीमेंट कांक्रीट सड़क की लम्बाई 16 किमी एवं लागत 106.53 करोड़ रूपये है। इस मार्ग का निर्माण मेसर्स के.के.गुप्ता, कन्स्ट्रक्शन प्रा.लि., उदयपुर (राजस्थान) द्वारा अनुबन्ध 27 फरवरी 2025 को किया गया है। इस मार्ग निर्माण में दोनों तरफ 7.50 मीटर चौड़ाई में पी. क्यू.सी. (पेवमेन्ट क्वालिटी कांक्रीट) तथा तथा दोनों तरफ 1.50 मीटर चौड़ाई में शोल्डर निर्माण किया जावेगा। साथ ही 24 पुल/पुलियाओं का चौड़ीकरण/पुर्ननिर्माण कराया जाना प्रस्तावित हैं। उक्त कार्य 24 माह अवधि में पूर्ण किया जावेगा। इस मार्ग के बनने से व्यवसायिक तथा घरेलू वाहनों को सुविधा मिलेगी तथा किसानों को उपज बेचने हेतु विभिन्न मंडियों में आने-जाने में सुविधा होगी तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।