नीमच | पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने तथा नशामुक्ति के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन एस सिसोदिया के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बोलेरो पीकप वाहन से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया। -::- घटना का संक्षिप्त विवरण::- दिनांक 17.04.2025 को रात्रि गश्त के दौरान भ्रमण करते हुए एक संदिग्ध सफेद रंग की तिरपाल से ढकी बिना नंबर की बोलेरो पीकप खड़ी हुई मिली तलाशी लेते बोलेरो पीकप चालक उपस्थित नहीं पाया गया जो जंगल व आसपास तलाश करते नहीं मिला। बोलेरो पीकप के अन्दर से 50 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा 10 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया। थाना मनासा पर बोलेरो पीकप चालक के विरुध्द धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। पीकप चालक की तलाश की जा रही है। -::- जप्तसामग्री 10 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय बोलेरो पीकप कुल कीमत 21,50,700 रुपये -::- सराहनीय कार्य-::- इस सराहनीय कार्य में थाना मनासा की टीम सउनि. पन्नालाल चौहान, आर. रघुवीर सिंह, आर. पदम सिंह, आर. राजेन्द्रसिंह, आर. पिंकेश मोगिया, आर. विनोद भाटी, आर. अजय खराड़ी का विशेष योगदान रहा।