मंदसौर - नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को मंदसौर के कालाखेत क्षेत्र में चल रहे महासोमयज्ञ में हिस्सा लिया। मंत्री ने मंत्रोच्चार के साथ आहुति दी और यज्ञशाला की परिक्रमा की।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वरीय लीला का फायदा आप सभी को मिल रहा है। मंदसौर के लोग बड़े ही सौभाग्यशाली हैं, इस यज्ञ की अग्नि और अग्नि से निकलने वाले धुंए का प्रभाव जहां तक है, वहां तक की प्रकृति में संपन्नता हो। साथ ही विजयवर्गीय ने कहा कि यह यज्ञ हिंसात्मक प्रवृत्ति को रोकने, विश्व शांति और भारत की समृद्धि का यज्ञ है।
महा सोमयज्ञ में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष नम्रता चावला, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया सहित अन्य बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बता दें कि, मन्दसौर नगर के कालाखेत क्षेत्र में 13 अप्रेल से महा सोमयज्ञ चल रहा है। बीती रात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमयज्ञ में शामिल होकर आहुति दी थी, जिसके बाद आज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।