नीमच - रोटरी क्लब द्वारा पूरे देश में सरकारी विद्यालयों में भी निजी विद्यालयों की तरह विभिन्न तकनीकी सुविधाओं की सौगात दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए रोटरी क्लब द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के पिछड़े सरकारी विद्यालयों को गोद लेकर उन्हें हैप्पी स्कूल बनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में विद्यालय में स्वच्छता अभियान पीने का पानी ,कंप्यूटर, पुस्तकालय, फर्नीचर और विद्यालय में विद्यार्थियों के अध्यापन कार्य के लिए आवश्यक सामग्री की सुविधा की सौगात निरंतर प्रदान की जा रही है।संस्कारित शिक्षा राष्ट्र विकास का प्रमुख आधार होती है।यह बात रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रोटे. अनीश मलिक ने कही।वे रोटरी क्लब नीमच की आधिकारिक यात्रा पर 18 अप्रेल 2025 शुक्रवार को नीमच जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम विसलवास कलां के एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे ।
उन्होंने कहा कि समाज विकास एवं राष्ट्र विकास के लिए पीड़ित मानवता की सेवा कार्यों के क्षेत्र में रोटरी क्लब पूरे देश में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। प्रदेश के मंडल में 102 रोटरी क्लब अपने सेवा प्रकल्प के माध्यम से पूरे विश्व में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। आधुनिक युग में समाज विकास के लिए नैतिक शिक्षा के विज्ञान के संस्कारों की आवश्यकता भी महत्वपूर्ण है। अच्छे संस्कारों से ही अच्छे नागरिक का निर्माण होता है। विद्यालय के संस्कार विद्यार्थियों में नए युग का निर्माण करते हैं शिक्षक भी गणवेश में है जो विद्यालय के अनुशासन को परिलक्षित करता है।
क्षेत्र के सरपंच गोपाल शर्मा ने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए रोटरी क्लब नीमच द्वारा सदैव समय-समय पर आवश्यक सहयोग किया गया है जो सम्मान योग्य कदम है। रोटरी क्लब नीमच के अध्यक्ष शरद जैन ने कहा कि गुरु विद्यार्थी के भविष्य का निर्माता होता है। विधार्थी का अनुशासन ही उसकी प्रगति का परिचायक होता है। विद्यालय की शिक्षा प्रणाली में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के लिए एलइडी टीवी के माध्यम से डिजिटल शिक्षा विद्यार्थियों का कैरियर बनाने में सहायक सिद्ध होगी। जिला शिक्षा केंद्र के अंबिका प्रसाद जोशी ने कहा कि रोटरी क्लब की चयन प्रक्रिया में विद्यालय का चयन स्वागत योग्य कदम है। पब्लिक सेक्टर के विद्यालय में भी कॉरपोरेटर सेक्टर की तरह विभिन्न विकास की सौगात मिल सकती है आवश्यकता है दृढसंकल्प की। विद्यालय ओलंपियाड में प्रथम, तथा एन एम ए में द्वितीय स्थान पर रहा है । रोटरी क्लब सचिव यजुवेंद्र सिंह भाटिया ने क्लब द्वारा संचालित सेवा गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि विधालय विकास की प्रत्येक समस्या निराकरण के लिए क्लब दृढ़ संकल्पित होकर सहयोग करेगा। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम पौधा अभियान के अंतर्गत औषधि व फल युक्त पोंधों का पौधारोपण किया गया।रोटरी क्लब नीमच के पूर्व अध्यक्ष कोमल जैन, एडवोकेट विजय जोशी, प्रकाश मंडवारिया , डॉक्टर राजेंद्र जायसवाल,
स्नेह लता राजावत ,महेश गुप्ता सुजाता जैन, सुरेश सोडानी, सुनील डबकरा , विद्यालय शाला प्रभारी लालु झेरिया, विनोद लालवानी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।क्लब द्वारा अधिकारिक यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9.30 बजे क्लब द्वारा संचालित सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय स्थित रोगीआहार केंद्र, शोरुम चौराहा स्थित यात्री प्रतिक्षालय, प्राइवेट बस स्टैंड एवं पारसी बावड़ी बावड़ी स्थित रोटेरी टाइलेट स्थाई प्रोजेक्ट्स एवं अन्य सेवा प्रकल्पों का अवलोकन करवाया गया। प्रोजेक्ट अवलोकन के पश्चात रोटरी क्लब द्वारा वर्ष मे आयोजित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी अवगत कराई गई उनके सम्मान में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष के कर कमलों से समाज एवं नगर विकास के लिए विभिन्न सेवा प्रकल्पों श्रृंखला में एकीकृत शासन शासकीय माध्यमिक विद्यालय विसलवास कलां, प्राथमिक विद्यालय लेवड़ा प्राथमिक विद्यालय अर्निया कुमार उपरोक्त तीनों विद्यालय में एक -एक युनिट एलइडी स्मार्ट एजुकेशन एसडी टीवी, की अभिनव सौगात दी गई।