KHABAR: चपरासी-भर्ती के लिए PhD कर चुके युवाओं ने भरा फॉर्म:53 हजार 749 पदों पर 18.50 लाख से ज्यादा आवेदन आए; सितंबर में होगी परीक्षा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 18, 2025, 7:13 pm Technology

राजस्थान में फोर्थ क्लास (चपरासी) के 53 हजार 749 पदों पर भर्ती के लिए अब तक 18 लाख 50 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। हर एक पद के लिए करीब 35 आवेदन आए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें पीएचडी कर चुके युवाओं ने फॉर्म भरा है। जबकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता महज 10वीं पास है। बोर्ड के सचिव डॉ. भागचंद बधाल ने बताया- इस भर्ती में न सिर्फ दसवीं पास बल्कि ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट कर चुके उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया है। फिलहाल 19 अप्रैल तक आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी। ऐसे में फोर्थ क्लास भर्ती में आवेदन की संख्या 19 लाख को पार कर सकती है। जो बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी भर्ती होगी। आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ाने की मांग फोर्थ क्लास भर्ती को लेकर सोशल मीडिया पर आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है। युवाओं का कहना है कि फिलहाल कर्मचारी चयन बोर्ड की साइट में तकनीकी समस्या आ रही है। फॉर्म भरते वक्त ओटीपी नहीं आ रहा है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में युवा आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में बोर्ड आवेदन की अंतिम तारीख कम से कम 7 दिन आगे बढ़ाए। सितंबर में होगी कंप्यूटर-टैबलेट आधारित परीक्षा राजस्थान में भजनलाल सरकार के गठन के बाद यह सबसे बड़ी भर्ती है। 53,749 पदों में से गैर-अनुसूचित क्षेत्र में 48 हजार 199 और अनुसूचित क्षेत्र में 5550 पद आरक्षित हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख के बाद अभ्यर्थियों को फॉर्म करेक्शन का वक्त दिया जाएगा। एग्जाम 18 से 21 सितंबर के बीच होगा। यह कंप्यूटर या टैबलेट आधारित होगा। एग्जाम में दोगुना अभ्यर्थियों को क्वालिफाई किया जाएगा। उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। यहां नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें। अब चतुर्थ श्रेणी के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। अधिसूचना को चेक करें और नियमानुसार आवेदन करें ऑनलाइन आवेदन लिंक

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });