नीमच - जिले में नरवाई नहीं जलाने के लिए किसानों को प्रेरित करने हेतु जनजागरूकता रथ द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रचार रथ भ्रमण के दौरान गाँवों में कृषि संगोष्ठी का आयोजन कर, किसानों को जागरूक किया जा रहा है। उप संचालक कृषि भगवान सिह अर्गल एवं डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिह धार्वे ने कलेक्टोरेट परिसर से शनिवार को प्रचार रथ को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया।