नीमच | शहर के प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूल क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर विकास मदनानी के पूज्य पिताजी एवं स्कूल संचालन समिति "जी जी मेमोरियल एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी" के पूर्व सचिव श्री प्रताप दास जी मदनानी की स्मृति में उनके पुत्र एवं स्कूल डायरेक्टर विकास मदनानी ने "श्री प्रताप दास जी मदनानी स्कॉलरशिप स्कीम" गत वर्ष से शुरू करने का निर्णय लिया था। श्री प्रताप दास जी मदनानी क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल की प्रगति के आधार स्तंभ एवं पथ प्रदर्शक थे। इस स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत चुनिंदा विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल में निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की शुरुआत की गई है। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेधावी छात्रों को योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप स्कीम की प्रवेश परीक्षा से चयनित किया गया है। तीन बच्चों को कक्षा 9वीं से 12वीं तथा दो बच्चों को 11वीं एवं 12वीं में निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु स्कूल द्वारा चयन किया गया है। चयनित बच्चों के नाम इस प्रकार हैं - किंजल लखेरा (9वीं), मोहम्मद सईद खोखर (9वीं), निधि सिसोदिया (9वीं), पवन सिंह तंवर (11वीं), तनिषा शिंदे (11वीं)। स्कूल डायरेक्टर विकास मदनानी ने पांचों बच्चों के चयन पर उन्हें एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी तथा बच्चों को भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।