KHABAR: चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 11, 2025, 6:38 pm Technology

नीमच - अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा पवन बारिया ने राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत एक पीडित परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। एसडीएम मनासा द्वारा ग्राम दशुर, पोस्‍ट अम्‍बादा, अमरावती महाराष्‍ट्र निवासी रूपेश पिता शिवराम गरासिया की 31 दिसम्‍बर 2023 को हरिपुरा में पानी में डूबने से मृत्‍यु हो पर मृतक की वारिस माता इंदिरा पति शिवराम शरयाम को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार रामपुरा द्वारा पीडित परिवार को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए एसडीएम मनासा को प्रस्‍तुत किया गया था।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });