नीमच - नगर के श्री बारादरी चौराहा के समीप नया बाजार स्थित नीमच के सबसे अति प्राचीन श्री बड़े बालाजी मंदिर पर हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।श्री बड़े बालजी मन्दिर के मंहत जानकी दास जी महाराज ने बताया कि 12 अप्रैल शनिवार को बालाजी का जन्मोत्सव श्री अखण्ड रामायण पाठ के साथ उत्साह से मनाया गया। सुबह बालाजी महाराज का अभिषेक हुआ। प्रख्यात पंडित एवं भजन गायक कलाकार गौरव पारीक द्वारा विभिन्न भजन कीर्तन की मधुर कर्णप्रिय प्रस्तुतियां उनके साथी कलाकारों के साथ ने दी। महिला मंडल द्वारा शाम 4बजे भजन-कीर्तनश्री राम हनुमान जी के जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न भजनों पर श्रद्धालु भक्त झुम कर नृत्य करने को विवश हो गये । बालाजी के दरबार में आकर्षक रंग बिरंगी फुल पत्तीयो से विद्युत साज सज्जा दर्शनार्थ सजाई गई। शनिवार अल सुबह 5.30 बजे हनुमान जी की महाआरती की गई ,श्री बालाजी दर्शन के साथ ही भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।