KHABAR: दिग्विजय बोले-कितने बीजेपी-बजरंग दल वाले जासूसी करते पकड़े गए, X पर नाम पोस्ट कर पूछा- गद्दार कौन; वीडी ने कहा- देश अच्छे से जानता है, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 13, 2025, 2:32 pm Technology

दो दिन पहले भोपाल, रतलाम और गुना समेत एमपी के अलग-अलग जिलों में पूर्व सीएम और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे। रतलाम और गुना में लगाए गए इन पोस्टर्स पर लिखा था- वक्फ बिल का विरोध करने वाले धर्म और वतन के गद्दार दिग्विजय सिंह। इन पोस्टर्स को लेकर शनिवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था- गद्दारों को पहचानो। इस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- गद्दार कौन है, देश इस बात को जानता है। रविवार को दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए कुछ लोगों के नाम लिखे जिन्हें उन्हें ISI के लिए जासूसी करने वाला बताया और कहा कि ये लोग बीजेपी-बजरंग दल के लोग हैं। ऐसे लोगों को क्या कहा जाए। दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जासूसी के कुछ लोगों के नाम पोस्ट किए। जासूसी के आरोपियों के नाम लिखकर सवाल उठाए पोस्टर वार के बाद रविवार को दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जासूसी के कुछ लोगों के नाम पोस्ट किए। इन्हें बीजेपी और बजरंग दल का कार्यकर्ता बताते हुए दिग्विजय ने बीजेपी-आरएसएस पर सवाल उठाए। ISI एजेंट के रूप में काम करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम बलराम सिंह (सतना) बजरंग दल प्रमुख, मनीष गांधी (भोपाल), त्रिलोक सिंह (भोपाल), ध्रुव सक्सेना आईटी सेल भाजपा भोपाल, मोहित अग्रवाल (भोपाल), मोहन भारती (जबलपुर), संदीप गुप्ता (जबलपुर), कुश पंडित (देहरादून), जितेंद्र ठाकुर (ग्वालियर भाजपा पार्षद वंदना ठाकुर के पति का भाई), रितेश खुल्लर, रज्जन तिवारी जिन्होंने बलराम सिंह को दीक्षा दी। दिग्विजय सिंह ने बीजेपी, युवा मोर्चा, आरएसएस को टैग करते हुए पूछा- अंत में आप क्या कहेंगे, गद्दार? जय सिया राम। BJP से पूछा- सिंधिया के बयान पर कभी संज्ञान लिया? दिग्विजय सिंह ने फरवरी-2017 में आईएसआई की जासूसी के आरोप में पकड़े गए बीजेपी युवा मोर्चा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लेकर दिए सिंधिया के बयान का जिक्र भी किया। उन्होंने लिखा- कुछ साल पहले माननीय महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान पर क्या बीजेपी, भाजपा युवा मोर्चा ने कभी संज्ञान लिया है? हमने तो बीजेपी को आईएसआई की पार्टी नहीं कहा। वीडी बोले- दिग्विजय सिंह को देश गहराई से जानता है दिग्विजय सिंह की पोस्ट को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि गद्दार कौन है, देश इस बात को जानता है। दिग्विजय सिंह को भी देश गहराई से जानता है। आप देश विरोधी काम करने वालों के साथ रहते हैं। मंत्री सारंग बोले- वे खुद को सुर्खियों में रखना चाहते हैं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के X पोस्ट पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- दिग्विजय सिंह हर समय सेंसेशनल बयान देकर खुद को सुर्खियों में रखना चाहते हैं। जिसने हर समय सनातन का अपमान किया, भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों से पूरे सनातन को बदनाम किया। दिग्विजय ने देश को तोड़ने वाले बयान दिए- सारंग अफजल को गुरु और हाफिज सईद को जी लगाकर सम्मान देना, जाकिर नाइक से गले लगाना। एयर और सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न चिन्ह लगाकर सेना का अपमान करना। दिग्विजय सिंह ने हर समय देश को तोड़ने वाले बयान दिए। बिना किसी तथ्य के भाजपा को बदनाम करने की कोशिश करेंगे तो यह नहीं चलेगा। दिग्गी के खिलाफ भोपाल, रतलाम में लगे पोस्टर वक्फ बिल को लेकर भोपाल और रतलाम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टर्स पर दिग्विजय सिंह की तस्वीर के साथ लिखा है- वक्फ बिल का विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह, वतन और धर्म के गद्दार।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });