जयपुर में डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (डीएसटी) साउथ के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पांचों पुलिसवालों पर एक सटोरिए से 25 लाख रुपए लेने का आरोप है।
पुलिस ने सटोरिए की रिपोर्ट पर डीएसटी साउथ के एएसआई नानूराम, हेड कॉन्स्टेबल हरिओम, कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश, बुधराम, राजेश चौधरी के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया है।
सटोरिए ने जबरन 25 लाख रुपए लेने की शिकायत दी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया- परिवादी संदीप बच्यानी एक सटोरिया है। इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गई थी। संदीप ने शिकायत दी कि 5 पुलिसकर्मियों ने उससे जबरन पैसा लिया है।सटोरिए से 25 लाख रुपए लेने की बात सामने आई है।
उन्होंने बताया- इस मामले में तीन कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, बुधराम और राजेश चौधरी को सस्पेंड कर दिया है, जबकि एएसआई नानूराम और हेड कॉन्स्टेबल हरिओम को लाइन भेज दिया गया है।
पुलिसकर्मी जबरन घर पहुंचे
शिवदासपुरा थाना सीआई बृज मोहन कविया ने बताया- शिकायत मिलने पर सीनियर अधिकारियों के आदेश पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में पीड़ित संदीप ने बताया कि पुलिसकर्मी जबरन मेरे घर पहुंचे और मुझे डरा धमकाकर अज्ञात व्यक्ति को 25 लाख रुपए दिलवाए।
पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार नहीं करने और अन्य किसी भी तरह से परेशान नहीं करने की एवज में पैसा जबरन संदीप से लिया। पैसा देने के बाद संदीप ने जयपुर कमिश्नर को इस संबंध में लिखित शिकायत की और सबूत दिए। इसके बाद एफआईआर दर्ज हुई।
संदीप बच्यानी करता है सट्टे का काम
शिकायत देने वाला संदीप बच्यानी अलग-अलग इलाकों में सट्टे का काम करता था। संदीप कुछ समय से नानूराम और हरिओम के संपर्क में था। कुछ समय पहले दोनों ने उसे उसके घर के बाहर बुलाकर धमकाया और जबरन पैसा मांगा। संदीप ने पैसा देने के लिए मना किया तो उसे गिरफ्तार करने की धमकी दी गई। इसके बाद संदीप ने पैसा तो दिया, लेकिन इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर को भी कर दी।