नीमच - कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गेहलोत 12 अप्रेल 2025 को नीमच जिले के हर्खियाखाल बालाजी मंदिर में दर्शन कर, पूजा अर्चना करेंगे। महामहिम राज्यपाल 12 अप्रेल को प्रात: 8.45 बजे मंदसौर से प्रस्थान कर प्रात:9.20 बजे हर्खियाखाल बालाजी मंदिर नीमच पहुचकर बालाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना करने के बाद प्रात:9.45 बजे नागदा जक्शन उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।