KHABAR: नीमच जिले में 258 नवीन खेत तालाब निर्माण के लिए चिन्हित, 140 से अधिक पुराने खेत तालाबों का निर्माण कार्य भी होगा पूर्ण, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 2, 2025, 6:36 pm Technology

नीमच - जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में जल संरचनाओं के निर्माण के तहत खेत का पानी खेत में ही रहे इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक नवीन खेत तालाब और मनरेगा अंतर्गत पुराने वर्षों में स्वीकृत खेत तालाबों को अभियान चलाकर, पूर्ण करवाने की कार्रवाई की जा रही है। खेत तालाब से बरसात के मौसम में जल का अतिरिक्त प्रवाह रोक कर, खेत का पानी खेत में ही संग्रहित किया जा सकेगा। इस संग्रहि‍त पानी का उपयोग अन्य ऋतु में सिंचाई के साथ मछली पालन एवं मवेशियों के पीने के पानी के लिए भी उपयोगी रहेगा। जिले में 258 नवीन खेत तालाब निर्माण के कार्य चिन्हित कर लिए गए है साथ ही 140 से अधिक पुराने खेत तालाबों को भी पूर्ण करवाया जा रहा है। ग्रामीण जाबकार्डधारी कृषक अपने खेत में खेत तालाब बनवाने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव से संपर्क कर सकते हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });