नीमच : गौसेवा समिति नीमच पिछले पांच वर्ष से नीमन जिले में जनसहयोग के माध्यम से बिमार घायल विकलांग गौवंश की सेवा उपचार कर रही है समिति ने तीन वर्षों से गौ एम्बुलेंस संचलित की हुई है सड़क दुर्घटनाग्रस्त में घायल गौवंश को सड़क से उठाकर उसकी पूरी देखरेख एवं उपचार किया जाता है समिति ने इन पांच सालों में पांच हजार से अधिक गौवंश व अन्य जीव की सेवा व उपचार कर चुकी और में सेवा निरंतर जारी है वर्तमान में समिति के पास 80 से अधिक गौवंश है जो बिमार घायल विकलांग व स्वास्थ्य है जिनकी रोजाना सेवा व उपचार शहर के नागरिको द्वारा किये सहयोग से हो रही है नगरपालिका की शासकीय भूमी पर पिछले तीन वर्षों से महोदय से अनुरोध है की गौसेवा समिति नीमन का पंजीयन गौ संवर्धन बोर्ड मध्य प्रदेश में करवाने की कृपा करें। जिससे समिति को सरकार द्वारा अनुदान मिल सके और इन गौवंश की बेहतर सेवा को सके।