KHABAR: राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक सम्मेलन 13 अप्रैल को नीमच में, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 2, 2025, 6:23 pm Technology

नीमच : - प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने बुधवार को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आगामी 13 अप्रैल 2025 को नीमच में राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक (गोपाल) सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा कर, कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। इस सम्मेलन में राज्य शासन एमपीसीडीएफ, दुग्ध संघों एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के मध्य सहकार्यता अनुबंधों का निष्पादन किया जाएगा। राज्‍य मंत्री पटेल ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्‍य आतिथ्‍य में नीमच में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा, कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए स्व-सहायता समूहों के फेडरेशन, दुग्ध महासंघ, राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड व दूध उत्पादन से जुड़ी अन्य संस्थाओं को एक मंच में लाकर इनसे मार्गदर्शन लेकर आगे बढ़ें। जैविक उत्पादों सहित गौवंश जनित उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे इन उत्पादों को समुचित बाजार मिले और इसका सबसे अधिक लाभ दुग्ध उत्पादकों को मिल सके। सर्किट हाउस नीमच में बुधवार को आयोजित बैठक में पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीपसिह परिहार, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जन सिह चौहान सहित अन्‍य जनप्रति‍निधियों से केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में विस्‍तार से चर्चा की। इस मौके पर प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग उमाकांत उमराव, सचिव पशुपालन सत्‍येन्‍द्र सिह, प्रबंधक संचालक दुग्‍ध संघ म.प्र., कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, पशुपालन सहित अन्‍य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मंत्री पटेल ने कहा, कि सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन पर पांच रूपए प्रति लीटर बोनस राशि का वितरण दुग्ध उत्पादक समितियों/दुग्ध उत्पादक संघों को देने पर विचार-विमर्श किया जा रहा हैं। उन्‍होने कहा कि दूध उत्पादन में सहकारिता से अच्छे परिणाम सामने आएंगे। नीमच में होने वाले सम्मेलन में नीमच सहित उज्जैन संभाग के सभी जिलों की दुग्ध उत्पादक समितियॉं/संघों को आमंत्रित किया जा रहा है। बैठक में पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री लखन पटेल ने बताया कि सम्मेलन में आचार्य विद्यासागर जीवदया (गौसेवा) सम्मान योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय चयनित तीन गौशालाओं को संस्थागत श्रेणी के तीन पुरस्कार एवं चार संस्थाओं को सांत्वना पुरस्कार सहित गौसेवा के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के तीन पुरस्कार भी मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए जाएंगे। साथ ही राज्य स्तरीय देसी नस्ल की गायों की दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित तीन पुरस्कार एवं भारतीय नस्ल की गायों की दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित दुग्ध उत्पादकों को भी तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश स्तरीय दुग्ध उत्पादक सम्मेलन में प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी में ब्रीडिंग की नवीन तकनीकों का प्रदर्शन होगा। इसमें सार्टेड सीमन, एम्ब्रियों ट्रांसफर टेक्नोलॉजी (इटीटी) एवं गौ-चिप जैसी नई तकनीकों का विशेष रूप से प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा पंचगव्य (दूध, दही, घी, गोबर, गोमूत्र) आधारित उत्पादों की प्रदर्शनी में बायोगैस, जैविक खाद, गौ-शिल्प, दैनिक उत्पाद की सामग्री, फिनाइल एवं पेंट आदि भी प्रदर्शित किए जाएंगे। साईलेज और हाइड्रोपोनिक्स के उत्पादन और चलित पशु चिकित्सा इकाई का प्रदर्शन भी सम्मेलन स्थल पर किया जाएगा। पशुपालन एवं डेयरी राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभारी) लखन पटेल ने कहा कि 13 अप्रैल को नीमच सम्मेलन में सांची के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी, कुक्कुट विकास निगम की ओर से अच्छी नस्ल की गाय, भैंस, बकरी एवं अन्य उन्नत पशु नस्लों की लाईव स्टॉक प्रदर्शनी के साथ पशु चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न नवाचारों को प्रतिबिंबित करती हुई पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रारंभ में पशुपालन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने नीमच हवाई पट्टी के सामने आयोजित होने वाले राज्‍य स्‍तरीय सहकारी दुग्‍ध उत्‍पादक सम्‍मेलन के प्रस्‍तावित स्‍थल का मौका मुआयना किया। उन्‍होने जिले के विधायकगणों व जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ दशहरा मैदान का निरीक्षण कर, दुग्‍ध उत्‍पादक सम्‍मेलन की तैयारियों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया, एडीएम लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम संजीव साहू, वंदना खण्‍डेलवाल, हेमंत हरित, मोहनसिह राणावत, निलेश पाटीदार सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, पशुपालन एवं दुग्‍ध संघ के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });