नीमच - वर्तमान में जल गंगा संवर्धन मिशन अंतर्गत जनजागरूकता के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें आम नागरिकों का पेयजल स्त्रोतों के संरक्षण आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है। नगर परिषद डीकेन क्षेत्र में गुरूवार को जनसहयोग के माध्यम से जल स्त्रोतों की साफ सफाई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर में स्थित पेयजल बावडी की साफ सफाई की गयी। इस मौके पर अध्यक्ष नगर परिषद श्रवण कुमार पाटीदार, एवं पार्षदगण तथा सीएमओ परमिला ठाकुर स्वच्छता पर्यवेक्षक व निकाय कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।