नीमच - जिला प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिल में जन सहयोग से जल संवर्धन का अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के निर्देशन में प्रारंभ किये गये जनसहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में तालाबों एवं जल संरचनाओं का जन सहयोग से गहरीकरण कर मिटटी निकालकर खेतों में डालने का कार्य किया जा रहा है। इससे एक ओर जहां तालाबों का गहरीकरण होकर उनकी जल भराव क्षमता बढेगी साथ ही किसानों को अपने खेतों के लिये उपजाउ मिटटी भी उपलब्ध हो रही है।
जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत गुरूवार को जनपद मनासा के गांव लसुडी आंत्री, दुरगपुरा, सेमली ईस्तमुरार, कुण्डालिया,डायली, रायसिंगपुरा, मौखमपुरा, पालदा, नलवा, मौखमपुरा जनपद जावद के गांव लुहारिया चुण्डावत, बधावा, डोराई, दौलतपुरा में जन सहयोग से पंचायतों द्वारा तालाब गहरीकरण का कार्य कर मिटटी निकालकर किसानों के खेतों में डाली जा रही है । इसके साथ ही नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी जन सहयोग से जल संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न नगर परिषदों द्वारा जल संरचनाओं की साफ-सफाई के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये गए। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्डों में जन सहयोग से जल संवर्धन के कार्य किये जायेंगे।