नीमच - आज जब पूरा देश आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा था, तो विपक्षी दलों ने भी उनका पूरा साथ दिया, लेकिन हमने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने घुटने टेक दिए और ट्रंप ने जो कहा, वही किया। कूटनीतिक तौर पर हम पिछड़ गए। एक भी देश ने हमारा साथ नहीं दिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कमजोरी यहीं उजागर हुई। नरेंद्र मोदी हिंदू-मुसलमानों के बीच दुश्मनी फैलाकर वोट बटोरना जानते हैं, लेकिन विदेश नीति और कूटनीति में वे पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये विचार व्यक्त किए।
चौरसिया ने कहा कि भारत-पाक युद्ध के दौरान पूरा देश एक साथ खड़ा था, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई भाई-भाई का नारा बुलंद हो रहा था और हमारी सेना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराया था। ऐसे नाजुक समय में मध्य प्रदेश के भाजपा के बड़बोले मंत्री विजय शाह ने युद्ध रणनीतिकार कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित और शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि सोफिया कुरैशी आतंकवादियों की बहन है।
भारत माता की लाडली बेटी सोफिया कुरैशी भारतीय सेना का गौरव है और यह मानसिक रूप से बीमार विजय शाह सेना की बेटी को निर्वस्त्र करके मुस्कुरा रहा है। इस कुकृत्य पर पूरी भारतीय जनता पार्टी मौन है, जिसमें उनकी चुप्पी इस कृत्य का अनुमोदन है। चौरसिया ने कहा कि आम जनता और कांग्रेसजनों को मिलकर भाजपा की इस गंदी, घटिया और बचकानी हरकत को जनता के बीच ले जाना चाहिए और इन भाजपाइयों को बेनकाब करना चाहिए।