नीमच - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का सीधा लाभ नीमच जिले के आम लोगों को हो रहा है। परिवार में यदि कमाने वाला ही किसी कारण से गुजर जाता है तो ऐसे में परिवार पर एक तरह का बड़ा वज्रपात होता है। एक तरफ तो परिवार के सदस्य की कमी और दूसरी ओर आर्थिक मार, परिवार को आर्थिक परेशानियों में डाल देता है। ऐसे में जिले भर के सैकड़ों लोगों को संबल प्रदान कर रही है, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जिससे परिवार के बीमाधारक के चले जाने के बाद भी नॉमिनी को 2 लाख रुपए का क्लेम काफी मददगार साबित हो रहा हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रारंभ की थी। इस योजना का उद्देश्य 18 से 50 वर्ष के हर वर्ग के नागरिक को 2 लाख रुपए का जीवन बीमा महज 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से किया जा सकता है। इसमें किसी भी बीमाधारक के नॉमिनी को बीमाधारक की सामान्य या दुर्घटना में मृत्यु उपरांत 2 लाख रुपए की बीमा राशि सीधे बैंक खाते या चेक के माध्यम से परिवार के सदस्यों को मिलती हैं।
नीमच जिले की खोर की रहने वाली नेहा मेघवाल ने बताया कि उनके पिताजी दौलतराम मेघवाल का निधन 21 जनवरी 2025 को हो गया था, उन्होंने एसबीआई दामोदरपुरा शाखा से बीमा करवा रखा था। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तहत उनके पिता की मृत्यु पर उन्हें 2 लाख का बीमा क्लेम मिला। विषम आर्थिक परिस्थिति में बीमे की राशि बड़ा सहारा बनी। नेहा का कहना है, कि सभी लोग यह बीमा करवाए, जिससे संकट के समय में परिवार वालों को सहारा मिल सकें। नेहा कहती है, कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा बहुत ही लाभदायक है ।
इसी तरह नीमच जिले की जीरन तहसील के कुचड़ोद के रहने वाले मदनलाल गायरी ने बताया कि मेरे छोटे भाई गोपाल गायरी का देहांत अचानक हो गया था, मेरे भाई ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, एसबीआई की जीरन शाखा से करवा रखा था, इस योजना तहत भाई के पुत्र मनोज को बीमे की राशि मिल चुकी है। यह बीमा बहुत ही बडा सहारा है। परिवार के लिए फायदेमंद है। आगे के लिए आजीविका चलाने के लिए 2 लाख रुपए मिले है वो हमारे परिवार के लिए बहुत ही फायदेमंद है। प्रधानमंत्री जी की बीमा योजना बहुत ही अच्छी है इससे हर आदमी को फायदा मिलता है। परिवार को संकट के समय सहारा मिलता है।
नीमच जिले के जीरन नगर की रहने वाली मृतक नंदकिशोर दशोरा की पत्नी तुलसी बाई ने बताया कि उनके पति का बीमारी के चलते निधन हो गया था, उनके जाने के बाद आर्थिक समस्या हो रही थी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के 2 लाख रुपए मिले, उससे परिवार को बडी सहायता मिली। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बहुत ही अच्छी है।
जीरन के ही रहने वाले विक्रम पाटीदार ने बताया कि मेरे पिताजी रामरतन पाटीदार के 24 नवंबर 2023 को देहांत होने के बाद हमारे परिवार पर एकदम से विपदा आ गई थी। मेरे पिताजी ने एसबीआई बैंक जीरन से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करवा रखा था, जिसमे हमे सहायता मिली 2 लाख रुपए की। इसके लिए प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद ।
नीमच जिले के जावद तहसील के सरवानिया मसानी के रहने वाले शौकीन मेघवाल ने बताया कि तीन महीने पहले मेरे पापा सागरमल मेघवाल की 29 जनवरी 2025 को मृत्यु हो गई थी। हम सब आर्थिक तंगी में आ गए थे, क्योंकि कमाने वाले वो ही थे। उनका स्टेट बैंक की दामोदरपुरा शाखा में 436 रुपये वाला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा था। उससे हमे एक महीने के अंदर ही 2 लाख रुपए मिले। जिससे हमारी आर्थिक तंगी थोड़ी दूर हुई। मैं सबसे यही कहूंगा कि सभी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करवाए। यह बहुत ही अच्छा है।
इस तरह प्रधानमंत्री जीवर ज्योति बीमा योजना से संकट की घड़ी में परिवारों को बड़ा सम्बल मिल रहा है।