KHABAR: मुस्लिमों ने हिंदू नेता को चांटा मारना आपसी विवाद बताया, जावरा में भड़काऊ भाषण देने वालों पर कार्रवाई की मांग, एकत्रित हुआ समाज, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 27, 2025, 4:56 pm Technology

रतलाम - रतलाम के जावरा में तिलक लगाकर आने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद एक भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आगजनी करने और गोली मारने की बात कही जा रही है। वीडियो पर जावरा के मुस्लिम समाज ने आपत्ति जताई है। सीरत कमेटी जावरा ने सीएसपी दुर्गेश आर्मों को ज्ञापन सौंपा है। विवाद को व्यक्तिगत विवाद बताते हुए सामाजिक एवं धार्मिक उन्माद फैलाए जाने का आरोप लगाया है। भड़काऊ भाषण देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 24 मई को जावरा में हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर को आसीम कुरैशी ने चांटा मार दिया था। सूरज ने आरोप लगाया था कि मुस्लिम मोहल्ले में तिलक लगाकर आने पर चांटा मारा। इसके बाद हिंदू संगठनों ने रात में थाने का घेराव किया। अगले दिन सर्व हिंदू समाज ने जावरा के घंटाघर चौराहे पर एकत्र होकर रैली के रूप में जावरा सीएसपी ऑफिस पहुंचे। चांटा मारने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अगले दिन ही आरोपी को पकड़ कर लिया था। जुलूस न निकलाने पर जावरा बंद करने की बात सामने आए वीडियो में आरोपी का 24 घंटे में जुलूस नहीं निकालने पर जावरा बंद रखने का आव्हान किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा कि चाहे आगजनी करना पड़ा। गोली मारना पड़े या गर्दन काटनी पड़े। हम काटेंगे। उन बाबर की औलादों को भी चेतावनी है कि आज के बाद हिंदू समाज की तरफ देखा तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा। वीडियो को लेकर जावरा की सीरत कमेटी के तत्वाधान में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन सोमवार को जावरा सीएसपी कार्यालय पहुंचे। विरोध करने पर होना पड़ेगा मजबूर ज्ञापन में बताया कि व्यक्ति विवाद को अन्य रूप देने का प्रयास किया है। गर्दन काटने एवं गोली मारने और आपत्तिजनक टिप्पणी कर सरेआम धमकी दी गई। जिससे धर्म विशेष के लोगो की भावनाएं आहत हुई है। घटना व्यक्तिगत विवाद होकर मौके पर दो व्यक्तियों के बीच कहासुनी एवं मारपीट हुई थी। घटना का किसी भी प्रकार से मुस्लिम समाज का कोई लेना देना नहीं है। व्यक्तिगत विवाद को लेकर जावरा शहर में सामाजिक एवं धार्मिक उन्माद फैलाने का कृत्य किया जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अन्यथा मुस्लिम समाजजन को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया सीरत कमेटी ने ज्ञापन प्रस्तुत किया है। ज्ञापन में जो मांगे है उनकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });