KHABAR: पीएम मोदी घाट निर्माण कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे, कुम्भ के लिए बन रहे 700 करोड़ रुपए के घाट, अंगारेश्वर मंदिर घाट पर होगा कार्यक्रम, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 27, 2025, 4:50 pm Technology

उज्जैन - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को वर्चुअली जुड़कर सिंहस्थ कुम्भ महापर्व के लिए 778.91 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 29 किमी लम्बे घाट निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही 83.39 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बैराज,स्टॉप डेम का भी भूमि पूजन भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को राजधानी भोपाल आएंगे। देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्म जयंती के मौके पर जंबूरी मैदान में महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब एक लाख महिलाएं शामिल होंगी। इस दौरान मोदी वर्चुअली जुड़कर उज्जैन को नए घाटों की सौगात देंगे। जो की आगामी कुम्भ में देश भर से आने वाले भक्तों लिए काम आयेंगे। कान्ह और शिप्रा नदी पर बनाए जाने वाले घाटों पर रामघाट के जैसे रेड स्टोन से घाट बनाए जाएंगे। अन्य काम भी समय पर पूरे करने की तैयारी विभाग ने की है। उज्जैन में कार्यक्रम स्थल अंगारेश्वर मंदिर रहेगा। यहां जन प्रतिनिधि अधिकारी शामिल होंगे। मंगलवार को कलेक्टर रोशन सिंह , निगम सभापति कलावती यादव सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और कार्यक्रम के बारे में दिशा निर्देश जारी किए। नगर पालिका निगम द्वारा 1.39 करोड़ रूपए की लागत से कालियादेह स्टॉप डेम के मरम्मत कार्य का भूमि पूजन भी किया जाएगा। एक हजार महिलाएं संभालेंगी पीएम के प्रोग्राम की व्यवस्था ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार भोपाल आएंगे। भोपाल के जंबूरी मैदान पर 31 मई को वे महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन की कमान पूरी तरह से महिलाओं के हाथों में होगी। बीजेपी की करीब एक हजार महिला कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभालेंगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });