नीमच - कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष नीमच में सोमवार को ईस्कान उज्जैन के अध्यक्ष विजेन्द्र कृष्ण दास प्रभुजी ने तनाव प्रबंधन सत्र में अधिकारी कर्मचारियों को भगवत गीता का उदाहरण देकर उन्हें जीवन में उतार कर, जीवन को आन्नदित बनाने के उपायों के बारे में बताया।
उन्होने कहा, कि काम, क्रोध, सबसे बड़े शत्रु है। भगवत गीता हमारे जीवन की समस्याओं के समाधान की राह दिखाती है। उन्होने तनाव प्रबंधन के उपायो पर विस्तार से बताया।
इस मौके पर शंकरशन दास प्रभुजी उज्जैन, रघुनाथ प्रसाद दास प्रभुजी, ईस्कॉन नीमच भी उपस्थित थे।
एडीएम लक्ष्मी गामड़ एवं संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना ने मुख्य वक्ता विजेन्द्र कृष्ण दास प्रभुजी एवं रघुनाथ प्रसाद दास जी एवं
शंकरशन दास प्रभुजी को पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया।
इस तनाव प्रबंधन कार्यशाला में कलेक्टर स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यशाला में प्रतिभागियों के प्रश्नों और जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।