मंदसौर -
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर आपत्तिज
नक वीडियो मामले में भाजपा नेता मनोहर धाकड़ को एक ही दिन में जमानत मिल गई। रविवार को उनकी गिरफ्तारी हुई थी। सोमवार को वो साढ़े 6 बजे गरोठ उपजेल से रिहा हो गए।
धाकड़ के वकील संजय कुमार सोनी ने वायरल वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया गया है। वकील ने वीडियो का फोरेंसिक टेस्ट कराने की मांग करते हुए कहा कि यह AI से एडिट किया गया हो सकता है।
वीडियो वायरल करने के संबंध में तीन को नौकरी से निकाला
एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप पाटीदार ने बताया कि एक्सप्रेस वे के हाई सिक्योरिटी कैमरे में कैद मनोहर धाकड़ का वीडियो वायरल करने के संबंध में एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। रोहित सहित ये तीनों कर्मचारी 13 मई की रात ड्यूटी पर तैनात थे।
महिला मित्र अभी भी फरार
एसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि पूछताछ में मनोहर धाकड़ महिला मित्र के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दे पाए। महिला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। 23 मई की रात पहली दबिश में पुलिस ने बलेनो कार (MP14CC4782) जब्त की। 24 मई की रात दूसरी दबिश में परिजनों को वारंट तामील कराया। इसके बाद रविवार दोपहर धाकड़ ने किया सरेंडर किया। पुलिस ने मामला दर्ज किया।