नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 116 आवेदकों की सुनी समस्याएं और निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एडीएम लक्ष्मी गामड, संयुक्त कलेक्टर डॉ. ममता खेड़े, राजेश शाह, सभी डिप्टी कलेक्टर्स सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में रानपुर के भेरूलाल, चेनपुरा के अम्बालाल, जामपुरा के केदार माली, बरखेड़ाहाड़ा के दशरथ पड़दा के मंगलेश, कचौली की वरदीबाई, दुदरसी के छगनपुरी, कनावटी के हरीश मेघवाल, सरावानिया महाराज की कमलादेवी, नीमच के मनीष डाबले, वार्ड 14 रामनगरमनासा मनासा के पंकज पाराशर, इमाम बाड़ा नीमच की मुन्नीबाई, यादव मण्डी नीमच के बलवंत सिह, रतनपुरा की घीसीबाई, डसानी के घीसालाल, चड़ोली के सुरेशचंद्र जयसिहपुरा की रेखा ने भी अपना आवेदन प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई।
इसी तरह जावद की रामकन्याबाई, देवरी खवासा के ईश्वरलाल राठौर, सुवाखेड़ा के प्रकाशचंद्र, जीरन के भगवती प्रसाद, चेनपुरा के गट्टूसिह, चंद्रपुरा के संजय, उगरान के मांगीलाल, अरनिया बोराना के गोर्वधन लाल, जेतपुरा की प्रेमबाई, मोया के नन्दलाल, बिसलवास कलां के जगदीशचंद्र, सुवाखेड़ा की बीनाबाई, जवाहर नगर नीमच के महेन्द्र कुमार आदि ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर, अपनी समस्याएं सुनाई। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए
।