KHABAR: स्वरोजगार सम्मेलन सह रीजनल इण्डस्ट्री, स्किल एण्ड एम्प्लॉयमेंट (RISE) कॉनक्लेव के सीधे प्रसारण का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयुष भवन में किया गया, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 27, 2025, 7:53 pm Technology

नीमच - एमएसएमई डे पर शुक्रवार को रीजनल इण्डस्ट्री, स्किल एण्ड एम्प्लॉयमेंट (RISE) कॉनक्लेव का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में रतलाम जिले हुआ। जिसका सीधा प्रसारण जिलास्तर पर आयोजित कार्यक्रम स्वरोजगार सम्मेलन सह रीजनल इण्डस्ट्री, स्किल एण्ड एम्प्लॉयमेंट (RISE) कॉनक्लेव में किया गया। रतलाम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नीमच जिले से लगभग 200 उद्यमी उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम रतलाम में फर्नीचर क्लस्टर सगराना जिला नीमच का वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण राकेश राठौर, कृषि विभाग भगवानसिंह अर्गल, उद्यानिकी अतरसिंह कन्नौजी, एन.आर.एल.एम.शंभुलाल मेईड़ा, प्रवीण कुमार आर्य, उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में स्वरोजगार योजनाओं के लाभार्थी एवं युवाओं ने भाग लिया। पंख अभियान अंतर्गत नीरज कर्मावत को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया साथ ही अन्य स्वरोजगार योजनाओं के लाभार्थियों को भी स्वीकृति एवं वितरण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का आभार प्रगति उपाध्याय, जिला उद्योग केन्द्र ने माना।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });