14 अगस्त को पानी के कारण स्थगित हो गया था कार्यक्रम अब होगा 24 अगस्त को हेागा नीमच के प्रमुख मीडिया नेटवर्क नीमच टुडे द्वारा राष्ट्रप्रेम को समर्पित एक शाम शहीदो के नाम.. सैनिक सम्मान समारोह 24 अगस्त की शाम 7 बजे टाउन हाल पर किया जा रहा है। इस गौरवमयी कार्यक्रम में सहभागी बन रहे हैं ज्ञानोदय शिक्षण समूह, डिजीयाना ग्रुप, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, साक्षी फाउडेशन, फाइट ऑफ नाइटस और मुसाफिर म्युजिकल ग्रुप। कार्यक्रम में मुसाफिर म्युजिकल ग्रुप जहां देशभक्ति की गानों की प्र्रस्तुति देगा वहीं उन नीमच के उन सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने देश की सेना मे रहकर उत्कृष्ट कार्य किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नीमच टुडे के संपादक राकेश सोन ने बताया कि कार्यकम भव्य स्तर पर किया जाएगा और शहीदों को याद करने के साथ देश प्रेम के लिए समर्पित हुए नीमच के वीर सैनिकों को नीमच गौरव से सम्मानित किया जाएगा।