KHABAR : रामपुरा महाविद्यालय में हुआ इको फ्रेंडली गणेशजी पर कार्यशाला का आयोजन, घर घर में विराजेंगे इको फ्रेंडली गणेशजी,पढ़े MP44 की खबर

MP44 NEWS August 22, 2025, 7:51 pm Technology

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत इको फ्रेंडली गणेशजी की मूर्ति बनाने निमित्त एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। गणेश चतुर्थी एवं गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में मिट्टी का उपयोग करके इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति बनवाने की कार्यशाला आयोजित की गई। नीमच के मीनाक्षी यादव प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रही। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नरेंद्र डबकरा ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं हानिकारक केमिकल, प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनने वाली मूर्तियों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कार्यशाला में लगभग 65 विद्यार्थियों ने सहभागिता की एवं विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों डॉ प्रेरणा ठाकरे, मयंका पलाश्या, शिवानी जोशी एवं नेहा शर्मा ने गणेशजी की मूर्ति बनाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलराम सोनी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। सभी को अपने घर में मिट्टी से बने गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिल्पा राठौर ने किया। उपरोक्त जानकारी प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ आसावरी खैरनार ने दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });