राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय ग्वालियर के 18 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच को वर्ष 2024-25 का बेस्ट केविके का अवार्ड प्राप्त हुआ। अवार्ड को केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. सी. पी. पचौरी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम कृषि विश्व विद्यालय ग्वालियर के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागृह में दिनाॅक 19 अगस्त 2025 को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ एस. के. जैन माननीय कुलपति बरकातुल्ला विश्व विद्यालय, भोपाल एवं अध्यक्ष प्रो. ए. के. शुक्ला, माननीय कुलपति राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय ग्वालियर ने की। विशिष्ठ अतिथि के रुप में मान. विधायक एवं प्रमण्डल सदस्य साहबसिंह गुर्जर, प्रमण्डल सदस्य डाॅ मधुसुदन शर्मा, श्रवणलाल धाकड़, भवानीशंकर शर्मा के साथ निदेशक विस्तार सेवाएॅ, निदेशक अनुसंधान सेवाएॅ, कुलसचिव एवं वित्त नियंत्रक भी सम्मिलित थे। कार्यक्रम में विश्व विद्यालय के अन्य कृषि महाविद्यालयों के अधिष्ठाता,एलुमनी सदस्य, वैज्ञानिक, अन्य गणमान्य नागरिक तथा छात्र-छात्राएॅ भी उपस्थित थे। केन्द्र को उक्त पुरस्कार कृषि एवं उद्यानिकी के क्षेत्र में नवीनतम एवं उन्नत तकनिकीयों के प्रचार प्रसार करने एवं अन्य उल्लेखनीय कार्य करने हेतु मिला। जिसमें विभिन्न फसलों पर तकनिकी प्रदर्शन, कृषक प्रशिक्षण, ग्रामीण युवकों हेतु प्रशिक्षण अतःसेवाकालीन प्रशिक्षण, मृदा स्वास्थ्य केम्पेन, कृषक गोष्ठी, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण जैसे विस्तार गतिविधियां करने एवं जिले में क्लाईमेट अनुरुप तकनिकी सलाह किसानों तक पहुॅचाने की तकनिकीया भी शामिल है। जिले के नवाचारी किसान नरेन्द्र पाटीदार ग्राम जनकपुर को कृषक फैलो सम्मान उनके द्वारा फसल विविधिकरनण एवं विभिन्न उद्यानिकी फसलों जैसे अश्वगंधा, चिया, संतरा आदि की खेती उन्नत एवं नवीनतम तकनिकीयों का उपयोग कर करने हेतु प्रदान किया गया। पुरस्कार में शिल्ड के साथ रुपए दस हजार के नगद पुरस्कार सहित प्रदान किया गया।