रविवार सीएम मोहन यादव अचानक हेलीकॉप्टर से मंदसौर पहुंचे। यहां से वे चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए लेकिन साथ में सांसद सुधीर गुप्ता को भी ले गए। बताया गया है कि रतलाम की हवाई पट्टी छोटी होने के कारण यहां सीएम को दिल्ली ले जाने वाला यान उतर पाना संभव नहीं था लिहाजा वे हेलीकॉप्टर से मंदसौर पहुंचे। उतरते ही मंदसौर के तमाम छोटे बड़े नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कुछ देर रुकने के बाद वे चार्टर्ड प्लेन में सवार हुए। उनके साथ सांसद सुधीर गुप्ता भी यान में चढ़े और दोनों दिल्ली के लिए रवाना हुए। जानकारी मिली है कि संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए कुछ बड़ी कार्ययोजनाओं पर चर्चा हुई है। इनमें पॉवर प्रोजेक्ट, बड़ी जलसंरचनाएँ और पर्यटन की सम्भावना को लेकर है।