नीमच - खनि अधिकारी गजेन्द्रसिह डावर एवं टीम द्वारा अवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण के विरूद्ध नीमच,मनासा क्षेत्र में बुधवार, गुरूवार को कार्यवाही करते हुए खनिज खण्डा एवं गिट्टी के अवैध परिवहन मे संलिप्त चार वाहनों को जप्त किया गया है। इन वाहनों को पुलिस थाना नयागांव चौकी, नीमच सिटी, मनासा, बघाना की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।
अवैध परिवहन ,भण्डारण, उत्खनन में संलिप्त वाहनों का पंजीयन क्र.MP44HA0817 गिट्टी डम्पर, MP44ZB7881 खण्डा, Sonalika DI 740 रेत, एवं MP44AA8969 गिट्टी ट्रेक्टर शामिल है।