नीमच -
नीमच जिले में यादव अहीर समाज के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। समाज के उत्थान और अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर लगातार संघर्षरत नारायणी सेना के संस्थापक सुनील यादव ने संगठन को और मजबूती देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर नई नियुक्तियाँ की हैं।
पत्रकार और समाजसेवी हरीश अहीर को नारायणी सेना जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, जबकि युवा नेता अल्केश यादव को कार्यकारी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। घोषणा के बाद, यदुवंशी अहीर समाज के गांव-गांव में दोनों नेताओं का साफा बांधकर और मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया जा रहा है।
स्वागत कार्यक्रमों के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवा एकजुट होकर नारायणी सेना में शामिल हो रहे हैं। नीमच जिले में अब तक 1,000 से अधिक युवा संगठन में जुड़ चुके हैं।
"निश्चित ही इस नेतृत्व में नीमच का यादव अहीर समाज नई बुलंदियों को छुएगा और हर क्षेत्र में सशक्त बनेगा।"
नई नियुक्तियों के साथ नीमच में नारायणी सेना का जनाधार लगातार बढ़ रहा है, और समाज में एकता व शक्ति का नया संदेश फैल रहा है।