नीमच - ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, देशभक्ति और गर्व की भावना के साथ मनाया गया। पूरा विद्यालय परिसर तिरंगे के रंग केसरिया, सफेद और हरेमें सजा हुआ था ।
इस कार्यक्रम में ज्ञानोदय ग्रुप की सभी संस्थाए सम्मिलित हुई ।
विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर प्रसतुत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय बैंड द्वारा किया गया तत्पश्यात झंडा वंदन तथा बच्चों की आकर्षक परेड का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशफाक अहमद (सामाजिक कार्यकर्ता), अक्षय पुरोहित (अध्यक्ष क्राति संस्थान), गुरुमुख सिंह (सचिव लायंस क्लब, नीमच), अनिल चौरसिया (सचिव ज्ञानोदय शिक्षण समिति, नीमच), डॉ. माधुरी चौरसिया (निर्देशिका ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस), डॉ. प्रशांत शर्मा,( ग्रुप डायरेक्टर ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ), डॉ. गरिमा चौरसिया निर्देशिका (ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल) की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढाई |
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अतिथियों का स्वागत किया |
मुख्य अतिथि असफाक अहमद ने सभी को सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मिली आजादी गुलामी की जंजीरों की पक्तियों से अपने विचार व्यक्त किये | अतिथि अक्षय पुरोहित ने कहा की आजादी की पहली सुबह के बारे में कहा और देश के वीरों की बलिदान के बारे बताया देश विज्ञान और कृषि के क्षेत्र में आगे बाद रहा है |
विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य निर्धारित कर उसको पूरा करने का प्रयास करना चाहिए और देश के कर्तव्य को निभाने और विश्व गुरु बनाने का सकल्प लिया | सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी |
इस अवसर पर प्राथमिक बच्चों द्वारा देशभक्ति की प्रेरणा खुबसूरत प्रस्तुति दी गई। स्कूल को केसरिया, हरा, सफेद रंग के गुब्बारों और रंगोली से सजाया गया। छात्र-छात्राएं पारम्परिक परिधान पहनकर आए, जो एकता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक था।
इस उपलक्ष्य में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति से प्रेरित कविताओं का वाचन और भावपूर्ण देशभक्ति गीत शामिल नन्हे मुन्ने बच्चों ने आर्कषक नृत्य नाटिका राष्ट्र-भक्ति से ओत प्रोत कविता प्रस्तुत की ।
सभी कार्यक्रमों के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट ने सभी में देश के प्रति प्रेम व बलिदान की भावना को जाग्रत कर दिया। इस दौरान भारत माता की जय,वंदे मातरम के नारो से गूंज उठा। बच्चो ने ऑपरेशन सिंदूर पर मनमोहक प्रस्तुति दिया। अनिल चौरसिया ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आजादी के महत्व को बताया और बच्चों को देश के उन्नतियों की बारे में बताया ।
प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी एवं सभी छात्रों को महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। संस्था की निर्देशिका महोदया डॉ. गरिमा चौरसिया ने अपने संदेश में कहा कि आजादी के इस दिन का संदेश यही है कि हमारे लिए सबसे पहले देश होना चाहिए।
ये स्वर्णिम दिवस हमें राष्ट्रहित ही सर्वोपरि की सीख प्रदान करता है। बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि बच्चों को आजादी का महत्व समझाने के साथ ही देश के अमर शहीदों के बलिदान की जानकारी दी जाये, ताकि वो एक राष्ट्र भावना के साथ देश से जुड़ सकें और भविष्य में एक अच्छे हिन्दुस्तानी बने।
उन्होंने बच्चों को देश की सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों पर आधारित विरासतों की रक्षा करने के साथ ही इस स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस वर्ष के रामानुजन हॉउस कप्तान ,कलाम हाउस कप्तान, हेड बॉय , हेड गर्ल, सभी को भी सम्मानित किया गया | ज्ञानोदय ग्रुप की सभी संस्थाओ के प्राचार्य व् स्टाफ इस अवसर पर मौजूद रहे | इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और स्टाफ का सहयोग रहा। वोट और थैंक्स कक्षा १२ वी की छात्रा निबेदिता ने किया |