नीमच - अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जावद प्रीति संघवी द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत एक पीडित परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक् सहायता स्वीकृत की गई है।
एसडीएम जावद द्वसरा ब्रह्मपुरी निवासी हजारीलाल पिता भेरूलाल मेघवाल की 14 जुलाई 2025 को जहरीले सांप के काटने से मृत्यु होने पर मृतक के वारिस पत्नि सम्पतबाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसीलदार जावद द्वारा पीडित परिवार का आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, स्वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्तुत किया गया था।