KHABAR: पालोनी व चीताखेड़ा में आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न, 249 मरीजों ने लिया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS August 15, 2025, 9:44 am Technology

नीमच - शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा गुरूवार को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर पानोली में जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर ग्राम पानोली में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग ,उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श ,गैस अम्लपित ,साइटीका, हदय रोग, प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई शिविर में कुल 141 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य,डॉ.धीरज डावर, डॉ. नरसिंह चौहान, भगवान दास बैरागी, हरिशदास बैरागी, हेमंत व्यास, विनीत सोनी, सुधा भदौरिया सोनू ने सेवाएं दी। इसी तरह नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर शासकीय आयुर्वेद औषधालय चीताखेड़ा में आयोजित किया गया। शिविर में कुल 108 रोगियों की निःशुल्क जाँच, चिकित्सा एवं उन्‍हें औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में डॉ.तारेन्द्र सिंह सोनगरा, रीतिक तिवारी एवं जगदीश ईरवार उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });