KHABAR: इनरव्हील डायमंड ने किया झंडावंदन, विद्यालय को "हैप्पी स्कूल"बनाना लक्ष्य – पूजा गर्ग, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS August 15, 2025, 2:07 pm Technology

नीमच - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब नीमच डायमंड द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 में झंडावंदन कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग ने कहा कि क्लब का लक्ष्य इस विद्यालय को “हैप्पी स्कूल” के रूप में विकसित करना है। इसके अंतर्गत वर्षभर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सुविधाओं और आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी। गर्ग ने कहा एक अच्छा स्कूल केवल इमारत से नहीं बल्कि बच्चों के चेहरों की मुस्कान से बनता है। हमारा संकल्प है कि यह विद्यालय शिक्षा, सुविधा और वातावरण के मामले में आदर्श उदाहरण बने। कार्यक्रम में विद्यालय को कंप्यूटर लेब, हैंडवॉश स्टेशन, डस्टबिन स्टेशन उपलब्ध कराए गए तथा सुरक्षा हेतु बाउंड्रीवाल पर तार फेंसिंग कराई गई। सेमिनार के माध्यम से शिक्षाविद अनिशा पगारिया द्वारा छात्राओ को गुड टच-बैड टच ,यूथ डवलपमेंट,राइट ऑफ द चाइल्ड विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। जिससे वे अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे। इस मौके पर छात्राओं ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अंत में मिठाई वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। उपस्थित विद्यालय प्राचार्य एवं स्टॉफ ने क्लब की इस पहल की सराहना की व आभार प्रकट किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });