नीमच - क्षैत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू,जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिह चौहान ने 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस पर जिले के नागरिकों को शुभकामनांए दी हैं।
जन-प्रतिनिधियों ने नागरिकों के सुखी एंव समृद्धि जीवन की कामना करते हुए, उनसे जिले के समग्र विकास में योगदान का आव्हान किया है।
अपने बधाई संदेश में जन-प्रतिनिधियों ने कहा,कि स्वतंत्रता दिवस हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें। सभी जनप्रतिनिधियों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आव्हान किया है।