KHABAR: नीमच में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने ध्वजारोहण कर] भव्‍य परेड की सलामी ली, जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया स्वंतत्रता दिवस, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS August 15, 2025, 2:02 pm Technology

नीमच - देश एंव प्रदेश के साथ ही सम्पूर्ण नीमच जिले में भी स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोह-पूर्वक मनाया गया। जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों, संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजा-रोहण किया गया। जिला मुख्यालय नीमच पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली। प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भोपाल से संदेश का वाचन भी किया। इसका जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में चार बड़ी एलईडी स्‍क्रीन पर सीधा प्रसारण किया गया। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने भी मंच से बधाई संदेश का वाचन कर जिले की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच पर आयोजित समारोह में मुख्‍य अतिथि कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्‍य परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमॉण्डरों से परिचय भी प्राप्त किया। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सी.आर.पी.एफ. एवं जिला पुलिस के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्षफायर किए गए तथा परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक विक्रम सिह भदोरिया] एवं उप कमाण्‍डर सूबेदार सोनू बडगुर्जर के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। इस भव्‍य आकर्षक परेड में सबसे आगे प्लाटून कमाण्डर कुलदीप प्रसाद लकड़ा के नेतृत्व में 24वीं बटालियन एस.ए.एफ. की प्‍लाटून उपनिरीक्षक गजेन्‍द्र सिह के नेतृत्व मे जिला पुलिस बल पुरूष] उपनिरीक्षक सपना राठौर के नेतृत्‍व में जिला महिला पुलिस बल] प्‍लाटून कमाण्‍डर संदीप भंवर के नेतृत्‍व में नगर सेना की प्‍लाटून, वन रक्षक अशोक बैरागी के नेतृत्‍व में वन विभाग के प्‍लाटून एवं अर्चना सी.एच.एम.के नेतृत्‍व में एन.सी.सी. सीनियर के प्‍लाटून ने सी.आर.पी.एफ. एवं जिला पुलिस बल के बैण्ड द्वारा बजाई गई मधुर राष्ट्रीय धुन के साथ कदम से कदम मिलकार आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इस परेड में स्‍काउट दल] गाइड दल] रेडक्रास दल] एवं शौर्या दल की प्‍लाटून ने भी आकर्षक परेड की। स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में भव्‍य आकर्षक परेड के लिए प्रथम समूह में एस.ए.एफ. की प्‍लाटून को प्रथम] जिला महिला पुलिस बल की प्‍लाटून को द्वितीय जिला पुलिस बल पुरूष नीमच की प्‍लाटून को तृतीय तथा व्दितीय समूह में सांदिपनी विद्यालय की एन.सी.सी.जूनियर प्‍लाटून को प्रथम] शौर्या दल की प्‍लाटून को द्वितीय] शा.क.उ.मा.विद्यालय नीमच सिटी के रेडक्रास दल के प्‍लाटून को तृतीय पुरस्‍कार स्‍वरूप शील्‍ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। समारोह में हेमंत मूकबधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मेरे देश की धरती सोना उगले, देशभक्ति‍ पर आधारित प्रस्‍तुति दी। सांस्‍कृति कार्यक्रमों के लिए सांदिपनी विद्यालय नीमच के दल को प्रथम, स्प्रिंगवुड विद्यालय के दल को द्वितीय एवं पीएमश्री विद्यालय बघाना के दल को तृतीय पुरसकार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ज्ञानोदय विद्यालय, शा.क.उ.मा.वि.नीमच सिटी एवं हेमंत मुकबधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के दल ने भी देशभक्ति पर आधारित प्रस्‍तुतियां दी। उपस्थितजनों ने सराहा। इस मौके पर विभिन्‍न विद्यालयों के 500 विद्यार्थियों ने सामुहिक पीटी प्रदर्शन किया। उत्‍कृष्‍ट प्रतिभाएं हुई सम्मानित-समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा] पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल] विधायक दिलीपसिंह परिहार ने जिला प्रशासन की ओर से लोकतंत्र रक्षकों एवं उनके परिजनों को ताम्रपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्यो के लिए कुल 86 अधिकारी-कर्मचारियों] पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों] जवानों तथा छात्र-छात्राओं खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देहदान एवं अंगदान करने वाले देहदानियों एवं अंगदानियों के परिजनों को भी शाल, श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। मुख्य समारोह में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल, विधायक दिलीपसिंह परिहार ने जिला प्रशासन की ओर से अधिकारी-कर्मचारियों परेड कमाण्डरों को शील्ड एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रारम्भ में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 के परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पच्रक अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार एवं मंजूला धीर ने किया। इस अवसर पर विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जन सिह चौहान, जनपद अध्‍यक्ष शारदाबाई धनगर, वंदना खंडेलवाल] पार्षदगण एवं अन्‍य जन-प्रतिनिधिगण] डीएफओ जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, अपर कलेक्टर लक्ष्‍मी गामड एसडीएम संजीव साहू जिला अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण] पार्षदगण] गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });