नीमच - कुकड़ेश्वर मध्य प्रदेश में मंदसौर संसदीय क्षेत्र की सबसे बड़ी झील गांधी सागर झील के अंदर गांव सोडडी से चचोर लोटवास से मलखाना गांधी सागर नदी में पुलिया पानी के अंदर बनाई जाने की मांग उठ रही है
मंदसौर जिले का गांव खड़ावदा के नजदीक से बरार्मा सिमरोल मलखाना के ग्रामीण जनों के द्वारा अपनी मांग जागरूक पत्रकार राजू पटेल के समक्ष नीमच जिले से स्पेशल निमंत्रण देकर बारमा खड़ावदा गांधी सागर झील के किनारे बुलाकर सभी ग्रामीण जनों ने शासन प्रशासन एवं वर्तमान सरकार से यह मांग की है
हमारे गांधी सागर झील में सीधा मंदसौर जिले से नीमच जिले की और आने जाने का मार्ग की पुलिया सोडडी और लोटवास चचोर से उमरिया बलौदा गांव तक झील के अंदर पुलिया बनाई जाने की मांग की गई है
जागरूक पत्रकार अपनी टीम सहित डिस्टेंटीबर का सहारा लेते हुए झील का सर्वे करते हुए झील में बारिश की खेच के कारण गर्मी का पूरा लुफ्त उठाते हुए रामपुरा से होते हुए खड़ावदा पहुंचे जहां ग्रामीणों ने अपनी मांग रखी राजू पटेल के साथ कुकड़ेश्वर से विष्णु कुमार खन्ना उपस्थित रहे