KHABAR: आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के पद की अनन्तिम सूची का प्रकाशन, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS August 15, 2025, 9:39 am Technology

नीमच - महिला एवं बाल विकास परियोजना मनासा एवं रामपुरा जिला नीमय में रिक्त पद पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की अनन्तिम सूची कुल केन्द्र 53 रिक्त पद की पूर्ति हेतु खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड मनासा, की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसकी कुल 46 आंगनवाडी सहायिकाओं एवं 07 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची आनलाईन पोर्टल पर जारी की गयी है। जिस किसी अभ्यार्थी को चयन सूची में कोई आपत्ति हो, तो वह अपनी स्वयं आपत्ति प्रकाशित अनन्तिम सूची के विरुद्ध दावा, आपत्ति एम.पी.ऑनलाईन द्वारा "चयन पोर्टल पर सूची प्रकाशित होने की तिथि से 07 दिवस के अंदर प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवेदनकर्ता (अभ्यर्थी) का दावा आपत्ति, आवेदन, कार्यालय में ऑफलाईन (हार्ड कॉपी में) मान्य नहीं होगी। अतः दावा, आपत्ति केवल संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन ही दर्ज किया जा सकेगा। यह जानकारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनासा द्वारा दी गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });