नीमच - इस्कॉन मंदिर नीमच द्वारा 16 अगस्त 2025 को गोमाबाई रोड स्थित लायंस डेन पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। इस्कॉन उज्जैन प्रमुख वैष्णव तृदंडी संन्यासी एवं दीक्षा गुरु श्री श्रीमद् भक्तिप्रेम स्वामी महाराज इस अवसर पर श्रीकृष्ण कथा करेंगे।
इस्कॉन मंदिर नीमच द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लायंस डेन पर प्रातः 11:00 बजे से आयोजन की शुरुआत होगी।
जहां पर विभिन्न प्रकार के अलग-अलग स्ट्रॉल लगाए जाएंगे। संध्या आरती 6:30 बजे, प्रसाद वितरण 6:30 से 12:00 बजे तक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रीकृष्ण कथा, महाभिषेक जन्माष्टमी विशेष कीर्तन और महाआरती रात्रि 12:00 होगी।