BIG BREAKING -: MP 44 की खबर पर मोहर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बने तरुण बाहेती, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS August 16, 2025, 5:52 pm Technology

नीमच - एक बार फिर MP 44 की खबर पर मोहर लगी है। हमने 4 दिन पहले नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सूची में जिस नाम पर खरी संभावना व्यक्त की थी उसी नाम को हाईकमान ने हरी झंडी दी है। युवा नेता तरुण बाहेती को एआईसीसी द्वारा नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष घोषित किया गया है। गौरतलब है कि एमपी 44 न्यूज ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदारों की सूची जारी की थी। इसमें तरुण बाहेती का पलड़ा सबसे भारी बताया था। जिसमे कारण भी दिया गया था कि बाहेती ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव उस परिस्तिथि में जीता जब शिवराज सिंह और नरेंद्र मोदी का जादू युवाओं और महिलाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा था। बहरहाल तरुण बाहेती ने अध्यक्ष बनते ही एमपी44 को दिए पहले इंटरव्यू में संघ की नर्सरी और भाजपा को लेकर बड़ी बात बोली है। देखें खास बातचीत सिर्फ mp 44 न्यूज पर।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });