नीमच - जन्माष्टमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा परंपरागत घोष संचलन निकाला गया। स्वयंसेवकों ने गणवेश में घोष वादन करते हुए नगर भ्रमण किया।
संचलन स्वर्णकार धर्मशाला से प्रारंभ होकर फ्रूट मार्केट, फव्वारा चौक, बारादरी, घंटाघर, पुस्तक बाजार से होता हुआ भारत माता चौराहा पहुंचा। यहां घोष वादन के साथ भारत माता की आरती हुई।
यात्रा के दौरान विभिन्न मंदिरों पर बांसुरी वादन हुआ और जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर करवाह जितेंद्र सोनी और जिला घोष प्रमुख राकेश खुआर उपस्थित रहे |