KHABAR: कलेक्‍टर ने औद्योगिक क्षेत्र नीमच के ग्रीन बेल्‍ट में किया पौधारोपण, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS August 16, 2025, 2:47 pm Technology

नीमच - स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र के ग्रीन बेल्‍ट में पौधारोपण कर, ग्रीन बेल्‍ट को विकसित करने की अच्‍छी पहल प्रारंभ की गई है। क्षेत्र के और भी ग्रीन बेल्‍ट को विकसित किया जाना चाहिए। यह बात कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को औद्यो‍गिक क्षेत्र के ग्रीन बेल्‍ट में उद्योग संघ, उद्योग विभाग एवं नगर समस्‍या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा संयुक्‍त तत्‍वाधान में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एसडीएम संजीव साहू, महाप्रबंधक उद्योग योगिता भटनागर, उद्योग संघ के अध्‍यक्ष अशोक चौरडिया, नगर समस्‍या एवं सुझाव ग्रुप के विवेक खण्‍डेलवाल, मुकेश कदम, हरिश दुआ सहित उद्योग संघ के पदाधिकारी उद्योगपति एवं एनएसएसजी ग्रुप के सदस्‍यगणों ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम को एसडीएम संजीव साहू एवं विवेक खण्‍डेलवाल ने भी संबोधित किया। स्‍व.श्री जीवनभाई दुआ की स्‍मृति में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने ग्रीन बेल्‍ट में उत्‍साहपूर्वक पौधारोपण किया और विभिन्‍न प्रजातियों के पौधे रौपे। प्रारंभ में अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्‍यार्पण कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योगिता भटनागर, सर्वश्री विवेक खण्‍डेलवाल,मुकेश, खण्‍डेलवाल, मनोज दुआ, अशोक पोरवाल आदि ने अतिथियों का स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बीना चौधरी ने किया तथा अंत में योगिता भटनागर ने आभार माना।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });