KHABAR -: नीमच शहर में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर यदुवंशी नारायणी सेना द्वारा भव्य व ऐतिहासिक वाहन रैली निकली, पढ़े MP44NEWS पर खास खबर

MP 44 NEWS August 16, 2025, 8:31 pm Technology

नीमच - नीमच शहर में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर यदुवंशी नारायणी सेना द्वारा आयोजित भव्य वाहन रैली ने ऐतिहासिक स्वरूप ले लिया। हजारों की संख्या में समाजजनों की उपस्थिति ने न केवल आयोजन को सफल बनाया, बल्कि एकजुटता का संदेश भी पूरे शहर को दिया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह 9 बजे बघाना स्थित आनंद भवन व पटेल स्कूल से रैली का शुभारंभ हुआ। जिलेभर के गांवों से अहीर, यादव और यदुवंशी समाज के लोग बड़ी संख्या में वाहनों के साथ पहुंचे और जय श्री कृष्ण तथा जय अहीर यादव के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। रैली शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए निकली, जहां समाजबंधुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और यदुवंश की परंपरा का भव्य प्रदर्शन किया। शंखनाद और उद्घोष के बीच नगरवासियों ने भी जगह-जगह रैली का स्वागत किया। जन्माष्टमी पर यदुवंशी नारायणी सेना की ऐतिहासिक वाहन रैली हजारों की संख्या में समाजबंधु शामिल जय श्री कृष्ण और जय अहीर यादव के नारों से गूंजा नीमच शहर समाज के युवा, बुजुर्ग और बच्चों की अनुशासित व उत्साही भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि संगठन और एकता से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। – हरीश अहीर, अध्यक्ष, यदुवंशी नारायणी सेना, नीमच] “आज हमारे आव्हान पर हजारों समाजबंधुओं ने जिस उत्साह और एकजुटता का परिचय दिया, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। यह रैली सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं थी, बल्कि समाज की शक्ति, परंपरा और एकता का संदेश थी। आने वाली पीढ़ियों के लिए यह उदाहरण है कि संगठन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” जन्माष्टमी पर निकाली गई यह रैली नीमच शहर ही नहीं, पूरे जिले के लिए यादगार रही। समाज की एकता और शक्ति का यह प्रदर्शन आने वाले समय में भी समाज को संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरणा देगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });