नीमच : पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में जिले में लुट चोरी के आरोपियो की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी किरण चौहान के मार्ग दर्शन में तथा थाना प्रभारी जीरन के नेतृत्व में टीवीएस स्पोर्ट मोटर सायकल, लाल रंग की हिरो कंपनी की एचएफ डिल्क्स स्प्लेंडर प्रो सोयाबिन अलसी व गेहु के दो-दो कढ़टे.
चांदी की रकम जप्त कर चार आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना सक्षिप्त विवरण दिनांक 9.-10.8.2025 कि रात्री में चीताखेडा पेढोल पंप के पास बने ढाबा पर मोहनलाल पिता मेरूलाल माली उम्र 70 साल निवासी चीताखेडा के साथ अज्ञात बदमाश द्वारा मारपीट कर सोयाबिन अलसी व गेहू के दो-दो कढ़टे, चांदी की रकम नगदी 2000 रू लुट की गई थी। जिसकी रिपोर्ट पर थाना जीरन पर अपराध कमांक 22882025 धारा 309 (6) बीएनएस का अज्ञात बदमाश के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
दौराने विवेचना के मुबखीर सुचना पर कार्यवाही करते धर्मेन्द्र पिता भारतलाल भाटी जाति श्वावरी उम्र 24 साल निवासी बोरदियाकला थाना नीमच सिटी पवन पिता कमल सोलंकी जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी बोरदियाकला, राहुल पिता कंहैयालाल मीणा उम्म्र 20 साल निवासी बजरंगढ़ थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान, विशाल उर्फ बिच्छु पिता रमेश बाछडा उम्र 19 साल निवासी
सगरग्राम थान जीरन से चीताखेडा बाबा पर हुई लुट के संबंध में पुछताछ करते आरोपियो द्वारा अपराध करना स्वीकार किया आरोपियो से तीन मोटर सायकल एक एचएफ डिल्कस, स्पेलडर प्रो, टीवीएस स्पोर्ट मोटर सायकल चादी की रकम जप्त किया गया। आरोपियो से गहनता से पुछताछ करते आरोपियो द्वारा बताया की चीताखेडा ढाबा लुट के बाद हमारे द्वारा ग्राम धामनिया थाना बधाना से एक एचएफ डिल्क्स मोटर सायकल चुराई गई, उसके बाद हमारे द्वारा प्रतापगढ़ राजस्थान से एक स्पलेंण्डर मोटर सायकल चुराई गई बाद हमारे द्वारा थाना पिपलियामडी के पास ग्राम खेडा खदान गांव के पास एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसकी बकरिया व नगदी की लुट कि गई थी। प्रकरण में आरोपियो से और पुछताछ कर अग्रीम कार्यवाही कि जावेगी।
जप्त मश्रुका-
\
(1) दो कट्टे. सोयाबिन दो कढ़टे. अलसी, दो कढ़टे, गेहु
(2) चांदी की रकम कमर का आकडिया, हाथ की पोची, गले की चेन चादी के शर्ट के बटन सभी वजनी करीब 150 ग्राम
(3) टीवीएस मोटर सायकल जिसका चेचिस नंबर घिसा हुआ इंजन नंबर AKL.2KR.W03298,
(4) हीरो एचएफ डीलक्स चेचिस नंबर घिसा हुआ इंजान नंबर HAIIERL.4K08422
(5) हीरो स्प्लेंडर प्रो चेचिस नंबर MBLHAOASD9809030 इंजन नंबरी HAIOELD9A, 09202
सराहनीय कार्य - निरी उमेश यादव थाना प्रभारी जीरन व उनकी टीम उनि राजेद्रसिंह सिसोदिया, सउनि रामपालसिंह राठौर, सउनि कप्तानसिंह, प्रआर 300 सोरभ सेंगर प्रआर 145 लक्ष्मीनारायण शर्मा, आर 415 विकम धनगर आर 430 धर्मेन्द्रसिह, आर 340 महेश जाट, आर 543 मुकेश प्रजापत, आर 470 अशोक, आर 31 नविन आर 581 रवी पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।